Reliance Jio AC: रिलायंस जियो ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में एक और चौंकाने वाला कदम उठाते हुए नया “Jio AC Launcher” पेश किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹12,000 रखी गई है. इस प्रोडक्ट का मकसद उन घरों में एसी जैसी ठंडक पहुंचाना है जहां लोग पूरी एसी अफोर्ड नहीं कर सकते. यह डिवाइस एक पावरफुल कूलिंग मशीन की तरह काम करता है जो कम बिजली में जबरदस्त ठंडक देने का दावा करता है.

Reliance Jio AC: डिजाइन
Jio AC Launcher दिखने में एक मिनी एसी जैसा है लेकिन इसे आप खिड़की, टेबल या दीवार पर आसानी से फिट कर सकते हैं. इसमें हाई-स्पीड फैन, एयर चिलिंग मॉड्यूल और स्मार्ट टेंपरेचर सेंसर लगाए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये छोटा सा डिवाइस 100 स्क्वायर फीट तक के कमरे को मात्र 10 मिनट में ठंडा कर सकता है.
Read More: अपनी बहन को रक्षाबंद पर कर दो गिफ्ट..! 100Km की रेंज और 3 साल की वारंटी, कीमत मात्र – ₹69,000
फीचर्स
इसमें दिए गए स्मार्ट फीचर्स में रिमोट कंट्रोल, 3 कूलिंग मोड, टेम्परेचर डिस्प्ले, और लो नॉइज़ ऑपरेशन शामिल हैं. साथ ही इसमें वाटर स्प्रिंकलिंग टेक्नोलॉजी है जो हवा को और भी ठंडा और फ्रेश बनाती है. इसमें 12 लीटर की इनबिल्ट वाटर टैंक कैपेसिटी भी मिलती है जिससे लगातार 6 घंटे तक कूलिंग की जा सकती है.
बिजली और मेंटेनेंस
Jio AC Launcher सिर्फ 110W बिजली खपत करता है, जो कि एक नॉर्मल बल्ब जितना है. इसका मतलब है कि महीने के बिजली बिल में फर्क ना के बराबर पड़ेगा. साथ ही इसे साफ करना और मेंटेन करना भी आसान है – फिल्टर निकालकर धोना ही काफी है.
कीमत
इस AC Launcher की कीमत ₹12,000 रखी गई है और कंपनी इसे देशभर के जियो स्टोर्स और ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध करवाने जा रही है. आने वाले हफ्तों में यह खासतौर पर टियर 2 और टियर 3 शहरों में काफी डिमांड में रह सकता है. सस्ते और अफोर्डेबल कूलिंग सॉल्यूशन की तलाश कर रहे लोगों के लिए यह प्रोडक्ट एक वरदान साबित हो सकता है.