Kapil Sharma: कॉमेडी किंग Kapil Sharma जितना अपनी हाजिरजवाबी और हंसी के लिए जाने जाते हैं, उतनी ही चर्चा में है उनकी बेटी अनायरा शर्मा की आलीशान लाइफस्टाइल. अब सोशल मीडिया पर उनकी स्कूल फीस को लेकर खुलासा हुआ है, जो सुनकर आम लोग चौंक गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनायरा एक इलीट इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं.

लाखों में है सालाना फीस
अनायरा जिस स्कूल में जाती हैं वहां की सालाना फीस करीब ₹10 से ₹12 लाख के बीच बताई जा रही है. मतलब महीने की फीस करीब ₹1 लाख या उससे ज्यादा! इसमें ट्यूशन, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज, ट्रांसपोर्ट और इवेंट फीस भी शामिल है. आम मिडिल क्लास फैमिली की पूरी साल की कमाई भी शायद ही इस स्कूल की फीस को छू पाए.
स्कूल में मिलता है इंटरनेशनल स्टैंडर्ड
कपिल ने अपनी बेटी के लिए जिस स्कूल को चुना है, वहां पढ़ाई सिर्फ बुक्स तक सीमित नहीं है. यहां बच्चों को फिनलैंड और ब्रिटिश एजुकेशन मॉडल पर बेस्ड एजुकेशन दी जाती है. 3D क्लासरूम, Coding, AI, Mindfulness Sessions और Outdoor Learning जैसी सुविधाएं यहां आम बात हैं.
स्पेशल फैसिलिटी और सिक्योरिटी
अनायरा के स्कूल में बच्चों की स्पेशल डाइट, काउंसलिंग, पर्सनल डेवलपमेंट और हर स्टूडेंट के लिए एक अलग मेंटर की सुविधा भी दी जाती है. सिक्योरिटी के लिए स्कूल में फेशियल रिकॉग्निशन एंट्री, GPS ट्रैकिंग बसें और हाई-टेक CCTV सिस्टम लगा हुआ है.
स्टार्स की स्टैंडर्ड लाइफ
कपिल शर्मा की कमाई करोड़ों में है, और उनकी बेटी के लिए ये सब अफॉर्ड करना आसान है. लेकिन आम लोग जब ये फीस सुनते हैं तो उनके होश उड़ जाते हैं. क्योंकि ये वही फीस है जो किसी गांव के आदमी की पूरी साल की कमाई से भी ज्यादा हो सकती है. अनायरा की पढ़ाई एक बार फिर साबित कर देती है – स्टार्स के बच्चे भी सुपरस्टार लाइफ जीते हैं.
Ask ChatGPT