Kapil Sharma Daughter School Fee: शहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा जहां अपनी कॉमिक टाइमिंग और ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनकी बेटी अनायरा शर्मा भी इन दिनों सुर्खियों में है – वजह है उसका हाई-फाई स्कूल. कपिल भले ही आम आदमी के मुद्दों पर जोक्स करते हों, लेकिन उनकी बेटी की पढ़ाई की फीस एक आम आदमी की सालभर की कमाई से भी ज्यादा हो सकती है.

मुंबई के टॉप इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं अनायरा
कपिल शर्मा की बेटी अनायरा मुंबई के एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं, जो देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है. यहां बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि पर्सनलिटी डिवेलपमेंट, पब्लिक स्पीकिंग, थिएटर, योगा, डांस और म्यूज़िक से लेकर हॉर्स राइडिंग तक सिखाया जाता है. स्कूल में इंटरनेशनल करिकुलम (IB बोर्ड) फॉलो किया जाता है, जो दुनिया के बड़े देशों में मान्य होता है.
Kapil Sharma: फीस सुनकर उड़ जाएंगे होश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंटरनेशनल स्कूल की सालाना फीस करीब ₹9 लाख से ₹12 लाख तक है. इसमें एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस, लैब चार्ज, स्पोर्ट्स फीस और ट्रिप्स आदि शामिल होते हैं. अगर ट्रांसपोर्ट और यूनिफॉर्म जैसी एक्स्ट्रा फीस को भी जोड़ दिया जाए, तो खर्च सालाना ₹14–15 लाख तक पहुंच सकता है. यानी महीने के ₹1.25 लाख से भी ज्यादा सिर्फ स्कूल की पढ़ाई पर.
सेलेब्स की पहली पसंद बना ये स्कूल
कपिल शर्मा के अलावा इस स्कूल में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई बड़े सितारों के बच्चे पढ़ते हैं. इनमें सेफ अली खान-करीना कपूर का बेटा तैमूर, शाहरुख खान की बेटी सुहाना का नाम भी इसी लिस्ट में रहा है. इस स्कूल की सिक्योरिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर भी किसी थ्री-स्टार होटल से कम नहीं होता – क्लासरूम में स्मार्ट बोर्ड, AC, डिजिटल कंटेंट और काउंसलिंग फैसिलिटी जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.
कपिल शर्मा की लाइफस्टाइल के मुताबिक
कपिल शर्मा अब सिर्फ कॉमेडियन नहीं बल्कि एक ब्रांड हैं. उनके पास करोड़ों की कारें, आलीशान बंगला और बिजनेस प्रोजेक्ट्स हैं. ऐसे में वो चाहते हैं कि उनकी बेटी को बेस्ट से बेस्ट एजुकेशन मिले. सोशल मीडिया पर अकसर उनकी बेटी की फोटो और वीडियो वायरल होती रहती हैं, जिनमें वो कभी पियानो बजाते दिखती हैं, तो कभी इंग्लिश में फर्राटेदार बातें करती हैं.