Amit Bhatt Real Wife: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट असल जिंदगी में उम्र से काफी छोटे हैं. शो में वे जेठालाल के पिता बने हैं, लेकिन रियल लाइफ में वो फैमिली मैन हैं और उनकी पत्नी हैं खूबसूरत Kruti Bhatt.

कौन हैं Kruti Bhatt?
Kruti Bhatt एक फैशन डिज़ाइनर हैं और फिल्म-टीवी इंडस्ट्री से भी जुड़ी रही हैं. वे अमित भट्ट की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की बहुत बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों की साथ में कई प्यारी तस्वीरें देखी जाती हैं.
Kruti रहती हैं लाइमलाइट से दूर
Kruti Bhatt खुद कैमरे से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन खास मौकों पर अमित भट्ट के साथ दिखाई देती हैं. कुछ फैंस को यह जानकर भी हैरानी होती है कि Kruti अक्सर ‘TMKOC’ के सेट पर भी आती रही हैं, लेकिन पर्दे पर कभी नहीं दिखीं.

फैंस को पसंद है यह जोड़ी
अमित और Kruti की जोड़ी को फैंस सोशल मीडिया पर खूब पसंद करते हैं. दोनों ने कई साल पहले शादी की थी और आज भी दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग नजर आती है. उनके दो बेटे भी हैं, जो फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं.
‘बापूजी’ का असली चेहरा
अमित भट्ट को लोग भले ही ‘बापूजी’ के किरदार से जानते हैं, लेकिन असल में वो एक यंग और स्टाइलिश एक्टर हैं. उनकी रियल लाइफ देखकर फैंस अक्सर चौंक जाते हैं कि ये वही हैं जो TMKOC में सबसे बुजुर्ग रोल निभाते हैं. उनकी पत्नी Kruti इस सफर का बड़ा हिस्सा हैं.