Varanasi–Kolkata Expressway: अब काशी से कोलकाता का सफर होगा 5 घंटे कम, जानिए कब शुरू होगा काम

Varanasi–Kolkata Expressway: वाराणसी से कोलकाता के बीच सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने Varanasi–Kolkata Expressway को हरी झंडी दे दी है. इस हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे के बनने से यात्रा समय में करीब 5 घंटे की कटौती होगी और रास्ता पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होगा.

Varanasi–Kolkata Expressway

610KM लंबा होगा नया एक्सप्रेसवे

इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई लगभग 610 किलोमीटर होगी. ये एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू होकर झारखंड और बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल के कोलकाता तक पहुंचेगा. इसके बनने से न सिर्फ ट्रैफिक कम होगा, बल्कि माल ढुलाई और व्यापार में भी रफ्तार आएगी.

Read More: बाबा से महंत तक सीधी रेल – वाराणसी से गोरखपुर तक नई रेलवे लाइन से सफर होगा और भी आसान

हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा रास्ता

एक्सप्रेसवे पर 8 लेन की चौड़ाई, CCTV निगरानी, ओवरब्रिज, अंडरपास, फूड प्लाज़ा और इमरजेंसी मेडिकल सिस्टम जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. ये रास्ता सिर्फ हाई स्पीड ही नहीं, बल्कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज़ से भी टॉप क्लास होगा.

गांवों और शहरों को मिलेगा नया कनेक्शन

इस प्रोजेक्ट के ज़रिए कई छोटे गांव, कस्बे और शहर भी नेशनल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे. वाराणसी, सासाराम, डाल्टनगंज, आसनसोल और दुर्गापुर जैसे इलाकों को इससे बड़ा फायदा मिलेगा. इससे पर्यटन, रोज़गार और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा.

2025 में शुरू होगा निर्माण

सरकार ने घोषणा की है कि इस प्रोजेक्ट का काम 2025 की शुरुआत में शुरू कर दिया जाएगा. इसका टारगेट है कि 2028 तक इसे पूरी तरह चालू कर दिया जाए. इसकी लागत ₹35,000 करोड़ से अधिक बताई जा रही है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Icon Join Now
Scroll to Top